Uncategorized

5जी-4जी एलटीई के साथ सैमसंग ने बनाया नया डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड

सोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने 5जी और 4जी दोनों बेस स्टेशनों का उपयोग करके एक एडवांस्ड टेलीकम्यूनिकेशन टेक्न ोलॉजी के साथ इंडस्ट्री के सबसे तेज डाउनलोड स्पीड को हासिल कर लिया है।

सोल के सूवान में किए गए एक डेमॉनस्ट्रेशन में कंपनी ने 5.23 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) के स्पीड को हासिल किया है, जो कि गैलेक्सी एस20 प्लस स्मार्टफोन में महज छह सेकेंड के भीतर 4 गीगाबाइट की एक फुल-एचडी फिल्म को डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त है।

इस काम के लिए ई-यूट्रान न्यू रेडियो डुअल कनेक्टिविटी (ईएन-डीसी) टेक्न ोलॉजी की मदद ली गई।

ईएन-डीसी टेक्नोलॉजी में 4जी नेटवर्क का भरपूर लाभ उठाते हुए 5जी स्पीड को पावरफुल बनाया जा सकता है।

सैमसंग ने कहा कि यह मिलीमीटर वेव में 4जी की 40 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति और 5जी की 800 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति को मिलाने में सक्षम है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की यह नई उपलब्धि पिछले साल के डेमॉनस्ट्रेशन में रिकॉर्ड की गई 4.25 जीबीपीएस की स्पीड के आगे चली गई है।

इसमें एमयू-एमआईएमओ (मल्टी-यूजर मल्टीपल-इनपुट मल्टीपल-आउटपुट) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker