टेक्नोलॉजी

जल्द लांच होगा सैमसंग Galaxy a52

नई दिल्ली : साउथ को‎रिया की कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। नया गैलेक्सी ए52 पिछले साल आए गैलेक्सी ए51 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए52 की हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से भी पता चला था कि फोन की डिजाइन पिछले ए51 जैसी ही होगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए52 4जी को 4जी एलटीई और 5जी वेरियंट्स में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। अब सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमलाइन एक ट्विटर यूजर ने साझा की है।

‘सीईओ ऑफ चून कॉर्प’ नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई जानकारी से अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए52 4जी वेरियंट की कीमत करीब 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं 5जी मॉडल को 35 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

हैंडसेट को वियतनाम में मार्च के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ट्वीट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए52 में 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले होने की खबरें हैं जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ होगा।

हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।

हालांकि, फोन को 6 जीबी रैम के साथ भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को ऐंड्रॉयड 11ओएस बेस्ड वनयूआई 3.0 कस्टम स्किन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।

लीक के मुताबिक, फोन में 25वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोन को ब्लू, लैवेंडर, ब्लैक और वाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

अभी सैमसंग गैलेक्सी ए52 के कनेक्टिविटी फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

फोन में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

5जी मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बात करें कैमरे की तो सैमसंग गैलेक्सी ए52 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।

फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल सेकंडरी और 5 मेगापिक्सल के दो लेंस हो सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए52 4जी में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की खबर है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker