Samsung Galaxy S23 : Samsung ने हाल में ही Galaxy S23 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra Introduce किया हैं।
हालांकि अब तक सीरीज का कोई भी फोन SALE पर नहीं आया है, लेकिन इन पर बंपर Discount जरूर मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से आप Galaxy S23 को 13 हजार रुपये तक के बड़े Discount पर खरीद सकते हैं। हैंडसेट 23 फरवरी को सेल पर आएगा।
Smartphone पर बैंक डिस्काउंट के अलावा कूपन डिस्काउंट (Coupon Discount Other Bank Discount) भी मिल रहा है।
74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर किया गया लॉन्च
Samsung ने इस स्मार्टफोन को 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है।
वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। आप Galaxy S23 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को बंपर Discount पर खरीद सकते हैं।
बैंक के कार्ड पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट
फोन पर 8 हजार रुपये का Discount SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक के कार्ड पर मिल रहा है। इसके साथ ही आप 5 हजार रुपये का Discount कूपन के जरिए हासिल कर सकते हैं।
इस तरह से ये फोन 13 हजार रुपये कम कीमत पर मिलेगा। फोन को आप ग्रीन, क्रीम, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक में खरीद सकते हैं।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
फोन में 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का Option दिया गया है। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है।
बेहद ही शानदार है कैमरा क्वालिटी
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) दिया गया है। इसका मेन लेंस 50MP का है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।
fFont में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है। Handset को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) का सपोर्ट भी मिलता है।