Samsung waterproof smartphone : Samsung ने 1 फरवरी को Galaxy Unpacked ईवेंट में Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है।
फ्लैगशिप सीरीज (Flagship Series) लॉन्च करने के बाद अब कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहा है। कंपनी अब A-Series का नया Smart Phone लॉन्च करने की तैयारी में है।
जिसका नाम Galaxy A34 5G होगा। फोन के Leeks सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट में फोन के स्पेक्स, कलर और Storage Options के बार में बताया गया है। अब फोन को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया फोन
NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट (NBTC Certification Website) पर मॉडल नंबर SM-A346E/DSN नजर आ रहा है, जिसका नाम Galaxy A34 5G है।
वेबसाइट पर सिर्फ Model का नाम पता चलता है, लेकिन फीचर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। बता दें, फोन को पहले गीकबेंच डेटाबेस (Geekbench Database) पर देखा जा चुका है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर से होगा संचालित
गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग (Geekbench Database Listing) के मुताबिक, Galaxy A34 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर (MediaTek Dimensity 1080 processor) द्वारा संचालित होगा।
यानी फोन में अच्छी Performance मिलने वाली है। इसके अलावा कुछ देश में फोन Exynos 1380 चिपसेट के साथ आ सकता है।
6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले
Galaxy A34 5G में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। अफवाह है कि फोन ट्रिपल कैमरा Set-up के साथ आएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा। वहीं सामने की तरफ 13MP का कैमरा होगा।
5000mAh की तगड़ी बैटरी
Galaxy A34 5G में धमाकेदार बैटरी मिलने वाली है। फोन में 25W Fast Charging Support के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी फोन को IP67 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। यानी पानी या धूल में खराब नहीं होगा।