गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लिंक रोड (Link Road) थाना क्षेत्र के Pacific Mall में SPA की आड़ में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पुलिस ने 3 घंटे तक चली छापेमारी (Raid) में कुल 99 लोगों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिसके बाद बुधवार को छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी तादाद में युवक और युवतियों को पकड़ा गया, जिन्हें थाने तक ले जाने के लिए पुलिस को कमिश्नरेट से बस बुलानी पड़ी।
छापेमारी में 60 युवती और 39 युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं स्पा से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए है।
स्पा कराने आएं ग्राहकों को दिया जाता था ऑफर
पुलिस को Pacific मॉल में 8 स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना मिली थी।
गिरफ्तार सभी युवक एवं युवतियां गाजियाबाद, नोएडा सहित दिल्ली-NCR के शहरों के रहने वाले हैं। ग्राहक यहां स्पा कराने आते थे और उन्हें इसका ऑफर दिया जाता था।
कई लड़कियों से जबरदस्ती करवाया जाता था यह काम
सूचना ये भी है कि 60 लड़कियों में कुछ से जबरदस्ती ये काम करवा जा रहा था। पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिर यह धंधा कब से चल रहा था और इसका मास्टरमाइंड कौन है।
क्या यहां अश्लील Video तो नहीं बनाए जा रहे थे। अब पुलिस हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्पा सेंटरों की जांच का अभियान चलाया जाएगा।