हजारीबाग: आए दिन दवा दुकानों (Medical Store) में हो रही चोरी की घटनाओं (Incidents of Theft) से आक्रोशित दुकानदारों (Angry Shopkeepers) ने शहर की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से चोरी रोकने की मांग की है।
हजारीबाग जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (Hazaribagh District Chemist & Druggist Association) ने यह मांग की है। एसोसिएशन की ओर से दवा दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई है।
शिष्टमंडल SP चोथे मनोज रतन से मिला
इस संबंध में एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, महासचिव लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में SP चोथे मनोज रतन से मिला। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
शिष्ट मंडल में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महित कुमार, संयुक्त सचिव सुनील कुमार सुमन, संगठन सचिव अजीत कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार खंडेलवाल आदि भी थे।