धनबाद: पंजाबी युवक और अमेरिका में रहने वाली हैदराबाद की गर्लफ्रेंड (Girlfriend from Hyderabad)। युवक शादीशुदा। एक छोटा बच्चा भी है। युवक जसबीर सिंह (Jasbir Singh) उर्फ कुंदू ने Facebook पर अपनी गर्लफ्रेंड को Live दिखा कर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
युवक के दोस्तों ने इसके पहले पत्नी मनप्रीत कौर को फोन पर सूचना दी और बचाने की गुहार लगाई। जब तक पत्नी पहुंचती, तब तक जसबीर की जान जा चुकी थी। मामला धनबाद जिले के झरिया स्थित जामाडोबा डुमरी (Jamdoba Dumri) का है।
पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
धनबाद की जोड़ापोखर पुलिस के अनुसार, जसबीर ने गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर Suicide कर लिया। Suicide करते समय जसबीर फेसबुक पर लाइव था।
उसकी प्रेमिका यह सब देख रही थी। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया तो फेसबुक लाइव (Facebook Live) वाली बात सामने आई। पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पत्नी मायके में और घर में अकेला था जसबीर
आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शादीशुदा जसबीर को कोरोना काल (Corona Period) के दौरान अमेरिका में नौकरी कर रही हैदराबाद की एक लड़की से प्यार हो गया था।
जसबीर बेरोजगार था और उसकी गर्लफ्रेंड उसे पैसे भेजती थी। बाद में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने जसबीर से कहा कि वह अपनी पत्नी मनप्रीत कौर को छोड़कर उससे शादी कर ले।
जब मनप्रीत को यह बात पता चली तो पति-पत्नी में रोज विवाद होने लगा। इस बात से जसबीर तनाव (Jasbir Tension) में रहने लगा था। इन दिनों मनप्रीत बच्चे के साथ अपने मायके जमशेदपुर में रहने लगी थी। घटना के समय जसबीर घर में अकेला था।