झारखंड

खूंटी में अबतक 45 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के 428 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

खूंटी: जिले में हेल्थ वर्कर एवं फ्रांट लाइन वर्कर को कोविड-19 का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के टीके लगाये जा रहे हैं। साथ ही फेज-2 के तहत 45 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिीनेशन कार्य भी जारी है।

कोविड सेलए खूंटी के अनुसार 05 मार्च 2021 तक 10475 हेल्थ एवं फ्रांट लाइन वर्कर तथा 45 से 60 वर्ष सेे ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड.19 के प्रथम डोज के टीका के लगाये गये हैं।

वहीं 1291 हेल्थ वर्कर एवं फ्रांट लाइन वर्कर ने द्वितीय डोज के वैक्सिन लगवाये।

05 मार्च 2021 को जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 132 हेल्थ वर्कर एवं फ्रांट लाइन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका लिये।

वहीं 45 से 59 वर्ष उम्र समूह के 53 एवं 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 375 लोगों को कोविड.19 के प्रथम डोेज टीके लगाये गये। 152 हेल्थ  व फ्रांट लाइन वर्कर को कोरोना के द्वितीय डोज के वैक्सिन लगाये गये।

अबतक वैक्सिनेशन सेंटरए मुरहू में 1080ए वैक्सिनेशन सेंटरए खूंटी में 3ए550, वैक्सिनेशन सेंटरए कोबरा बटालियन में 540, वैक्सिनेशन सेंटर, रनिया में 968, वैक्सिनेशन सेंटर, अड़की में 1ए322, वैक्सिनेशन सेंटर, कर्रा में 1ए621 एवं वैक्सिनेशन सेंटर, तोरपा में 1,394 हेल्थ वर्कर एवं फ्रांट लाइन वर्कर एवं 45 से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड.19 के वैक्सिन के प्रथम डोज का टीके लगाये गये हैं।

वहीं 05 मार्च को वैक्सिनेशन, सेंटरए मुरहू में 13, खूंटी स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर 214, वैक्सिनेशन सेंटर, कर्रा में 109,  वैक्सिनेशन सेंटरए अड़की में 09ए वैक्सिनेशन सेंटरए रनिया में 37ए वैक्सिनेशन सेंटरए तोरपा में 46 लोगों  कोविड-19 के प्रथम डोज के टीके लगाये गये।

इनमें 45 से 60 वर्ष  से ज्यादा आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।

अब तक जिले में 1291 हेल्थ वर्कर एवं फ्रांट लाइन वर्कर ने कोविड-19 के द्वितीय डोज वैक्सिन लिये हैं।

05 मार्च को वैक्सिनेशन, सेंटर, मुरहू में 14, खूंटी स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर 53, वैक्सिनेशन सेंटरए कर्रा में 15ए वैक्सिनेशन सेंटर, अड़की में 17ए वैक्सिनेशन सेंटरए रनिया में 25 एवं वैक्सिनेशन सेंटर, तोरपा में 18 हेल्थ वर्कर ने द्वितीय डोज के टीके लिये।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker