Uncategorized

स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट ने की सफल लैंडिंग, लेकिन कुछ ही देर में हुआ धमाका

सैन फ्रांसिस्को : एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा निर्मित अत्याधुनिक और भारी-भरकम रॉकेट स्टारशिप ने पहली बार अपनी उड़ान भरी।

यह हवा में 6 मील की ऊंचाई तक भी गया, लेकिन धरती पर उतरने के 10 मिनट बाद इसमें जोरदार धमाका हुआ और रॉकेट में आग लग गई।

मस्क ने गुरुवार को इसकी सफल लैंडिंग का जश्न मनाते हुए ट्वीट किया था, स्टारशिप एसएन10 पहली बार में ही सफलतापूर्वक लैंड हो गया।

हालांकि रॉकेट में विस्फोट होने के बाद उन्होंने इस पर दुख जताते हुए इसके लिए ट्वीट कर आरआईपी भी लिखा।

स्पेसएक्स के मुताबिक, एसएन10 को टेक्सास के बोला चिका से लॉन्च किया गया था।

इसे प्रक्षेपित किए जाने का मकसद कम्प्यूटर द्वारा नियंत्रित रॉकेट के चार वायुगतिकीय फ्लैप्स की गतिविधि पर नजर रखना था क्योंकि इससे पहले कंपनी द्वारा बनाए गए रॉकेट एएसएन8 और एसएन9 में लैंड करने के दौरान ही विस्फोट हो गया था।

स्टारशिप मंगलग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

कंपनी सही डिजाइन का पता लगाने के लिए कई अलग-अलग तरह के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है, जो कि इंसानों को मंगल ग्रह तक आराम से पहुंचा सके।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker