Uncategorized

एंडरसन सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर बने, कुक का रेकॉर्ड टूटा

बर्मिंघम: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन James Anderson ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां दूसरे मुकाबले में उतरते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

एंडरसन अब सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर बन गये हैं। एंडरसन के अब 162 टेस्ट मैच हो गये हैं।

इसी के साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के 161 टेस्ट खेलने के रिकार्ड को तोड़ दिया।

कुक ने साल 2006 से साल 2018 के बीच 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था।

यह दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले क्रिकेटर भी हैं।

एंडरसन ने 18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

अब एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और जॉक कैलिस (166) को भी पछाड़ सकते हैं।

इस तेज गेंदबाज के नाम टेस्ट में 616 विकेट हैं और वह मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज भी हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker