Uncategorized

श्रीलंका दौरे में शिखर संभालेंगे कप्तानी, भुवनेश्वर उपकप्तान

मुंबई: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आगामी श्रीलंका दौरे में भारत की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे।

भारत की टेस्ट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस समय इंग्लैंड में है इसलिए नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह अच्छा मौका था।

भारत को श्रीलंका के सीमित ओवरों के इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने हैं।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख एवं पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के तौर पर भारत ए टीम के साथ जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएंगे।

टीम के कोचिंग स्टाफ में भी उनके एनसीए के साथी सदस्य शामिल होंगे।

देवदत्त पडिकल, रुतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को आईपीएल 14 में उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में चुना गया है।

कर्नाटक और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम भी चुने गए हैं।

पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय और संजू सैमसन भी टीम में चुने गए हैं।

शॉ भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं और धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।

तमिलनाडु और कोलकाता नाईट राइडर्स के रहस्यमय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस दौरे के लिए टीम में चुना गया है।

टीम :शिखर धवन (कप्तान ), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सेमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम , क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया नेट गेंदबाज: इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर , सिमरजीत सिंह

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker