Uncategorized

ओलंपिक खेल गांव में कोरोना का पहला मामला सामने आया

टोक्यो: ओलंपिक शुरू होने में महज छह दिन शेष रह गए हैं और इससे पहले टोक्यो खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।

आयोजन समिति ने शनिवार को खेल गांव में कोरोना के मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ है वह नॉन एथलीट है।

टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा टकाया ने प्रेस र्वाता में कहा, स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।

आयोजकों ने हालांकि उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है लेकिन उसे खेल गांव से बाहर कर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। खेल गांव गत मंगलवार को खुला था और टोक्यो ओलंपिक के लिए कई एथलीट और अधिकारियों ने यहां चेकइन करना शुरू कर दिया है।

टोक्यो ओलंपिक खेलों की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने कहा, हमने कोरोना के मामले रोकने के लिए सभी उपाय किए। हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने हर वो उपाय किए जिससे इस वायरस को रोका जा सके।

टोक्यो ओलंपिक को 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था। टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker