जमशेदपुर : सीनियर SP प्रभात कुमार (SP Prabhat Kumar) ने जिले में यौन शोषण के 18 मामलों (18 Sexual Abuse Cases) की फिर से समीक्षा करने का निर्णय लिया है ऐसे मामले हैं जिनमें अब तक आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है।
उनसे संबंधित सभी फाइलों को संबंधित थानों से SSP ने तलब की है। पीड़िता का फिर से Medical कराने पर भी विचार करने की बात कही गई है।
दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई का आदेश
बता दें कि SSP ने पिछले दिनों हुई बैठक में निर्देश दिया था कि दुष्कर्म संबंधी मामलों (Rape Cases) में आरोपी की संलिप्तता किसी भी तरह से हो तो उसे बचाने की कोशिश न की जाए।
इसमें थोड़ी भी गड़बड़ी पाई जाती है, कार्रवाई की जाएगी। SSP ने दुष्कर्म के मामलों (Rape Cases) में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया