लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के कार्यालय एवं आवास ‘10 Downing Street’ के गेट से गुरुवार को एक कार टकरा जाने से सनसनी (Sensation) फैल गई है।
अगर गेट खुला होता या टूट गया होता तो यह कार सीधे सुनक के घर में प्रवेश कर सकती थी। कार को अचानक PM आवास की ओर आता देख PM के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के भी होश उड़ गए।
PM आवास के गेट से टकरा गई
जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक तेज रफ्तार और बेकाबू कार PM आवास के गेट से टकरा गई थी। इससे सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) में भी अफरातफरी मच गई।
मेट्रोपॉलिटेन पुलिस (Metropolitan Police) ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त PM सुनक अपने दफ्तर में ही थे, लेकिन इसके कुछ देर बाद पहले से तय कार्यक्रम के लिए दूसरे द्वार से चले गए।
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
बताया जा रहा है कि संदिग्ध कार (Suspicious Car) की टक्कर होने की जानकारी PM ऋषि सुनक को भी दे दी गई है। पुलिस संदिग्ध को गिरफ्तार (Arrest) करने के बाद उससे पूछताछ में जुटी है।
ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटेन पुलिस ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को शाम लगभग चार बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर White Hall पर डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक कार टकरा गई।”
पुलिस ने कहा, “सशस्त्र अधिकारियों ने आपराधिक क्षति और खतरनाक ड्राइविंग के संदेह में एक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया। किसी के घायल (Injured) होने की सूचना नहीं है। पड़ताल जारी है।
प्रधानमंत्री सुनक के घर के गेट से कार की टक्कर के बाद हड़कंप मचा
PM सुनक के घर के गेट से कार की टक्कर के बाद हड़कंप मचा है। सुरक्षा कर्मी भी हैरान है। उन्होंने अचानक देखा कि तेज रफ्तार कार सीधे आवास के गेट की ओर रही है, लेकिन वह उसे रोकने में नाकाम थे।
लिहाजा कार गेट से जा टकराई। इसके बाद तेज आवाज ने PM हाउस में मौजूद सुनक को भी परेशान कर दिया। अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंच गए थे और थोड़ी ही देर में उन्होंने स्थिति को काबू में कर लिया।
वायरल तस्वीरों में एक सफेद यात्री कार दिखाई दे रही
घटना के बाद लंदन (London) के प्रसिद्ध ट्राफल्गार स्क्वायर से पार्लियामेंट स्क्वायर के बीच स्थित व्हाइटहाल की घेराबंदी की गई थी। डाउनिंग स्ट्रीट के अंदर मौजूद अधिकारियों को शुरू में भीतर रहने के लिए कहा गया।
इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक सफेद यात्री कार दिखाई दे रही है, जिसकी डिक्की खुली हुई है, वह डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से भिड़ी दिखी।