चाईबासा: गुवा सेल खदान (Guava Sail Mines) में 21 मई को लगभग 12 हजार रुपए कीमत के कल पुर्जें की चोरी हो गई थी।
जिसके बाद गुवा सेल के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा (Narendra Kumar Jha) ने 22 मई को गुवा थाने (Guava Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद गुवा पुलिस चोर की खोजबीन में जुट गई थी। इस दौरान गुरुवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुवा पुलिस ने गुवा सेल खदान से चोरी की गई कल पुर्जों को गुवा स्थित विभु टाल उर्फ लोहा सिंह टाल से छापामारी (Raid) कर बरामद कर लिया।