रांची : पूरे झारखंड में भयंकर बिजली संकट (Power Crisis) की स्थिति है। मांग के अनुरूप बिजली (Electricity) नहीं उपलब्ध होने के कारण 12 से 14 घंटे तक कटौती की जा रही है। इस बीच गर्मी की परेशानी जो है सो अलग।
सरकार की बात पर भरोसा नहीं
उधर, सरकार कई दिनों से यह बात दोहरा रही है कि बिजली संकट दूर करने की कोशिश की जा रही है। फिर भी इस कोशिश का परिणाम कुछ सामने नहीं है।
यह सुनना अच्छा नहीं लग रहा है कि JBVNL ने बिजली कंपनियों को बकाया का भुगतान किया है और अब आपूर्ति दुरुस्त होगी। उधर निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) इस मुद्दे पर सरकार की जमकर खबर ले रहे हैं।
उनका आरोप है कि बिजली की बदहाली के लिए ऊर्जा विभाग (Department of Energy) जिम्मेदार है। जिस दिन बिजली कंपनियों को बकाये का भुगतान कर दिया जाए तो स्थिति में सुधार हो सकता है।