Homeबिहारपटना पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, नम आखों से दी गयी...

पटना पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, नम आखों से दी गयी श्रद्धांजलि

spot_img

Sushil Modi funeral: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट  पहुंच गया है। जिसके बाद अब राजेन्द्र नगर आवास पर ले जाया जाएगा। जहां लोग अंतिम दर्शन करेंगे, और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर होगा। बिहार विधानसभा, बिहार विधान परिषद और भाजपा कार्यालय में भी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हालांकि इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार खराब सेहत के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे। उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश ने जेसी मोदी से बात कर ढांढ़स बंधाया।

जानकारी मिल रही है कि सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। वो शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे। आपको बता दें सुशील मोदी बीते कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। 13 मई को उन्होने एम्स में अंतिम सांस ली थी। जहां उनका निधन हो गया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थे। सोमवार रात 9 बजकर 29 मिनट पर उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा और यहीं अंतिम संस्कार होगा। सुशील मोदी को 9 अप्रैल को एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था।

अंतिम संस्कार के लिए तय हुआ रूट

सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार दीघा घाट पर होगा।  पार्थिव शरीर हवाई अड्‌डा से हार्डिंग रोड, आर ब्लॉक ओवरब्रिज, चिरैयाटांड़ पुल, डॉ. आरएन सिंह गोलंबर से राजेंद्र नगर कंकड़बाग पुल होते हुए राजेंद्र नगर स्थित आवास जाएगा।  आवास से विजय निकेतन (संघ कार्यालय) दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति बिहार विधान सभा और फिर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा।  प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ और फिर सीधे दीघा घाट जाएगा।

72 वर्षीय सुशील मोदी अपने पीछे पत्नी जेसी मोदी, दो पुत्र उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद आदि ने उनके निधन को देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

 

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...