रांची : जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने एक अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) होने की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस अपहरणकर्ता (Kidnapper) की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने CWC रांची को भी सूचना दे दी है।
21 मई से थी लापता
पुलिस में आसिफ नामक युवक के खिलाफ अपहरण (Kidnapping ) की प्राथमिकी नाबालिग के पिता ने 22 मई को दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बताया गया था कि नाबालिग पुत्री 21 मई से लापता है।
वह अपनी बड़ी बहन के साथ कबाड़ चुनती थी। 21 मई को भी वह कबाड़ चुन आई थी। इसी दौरान आसिफ नाम का एक युवक बाइक से आया और उसे साथ घर पहुंचाने की बात कर अपने साथ ले गया। नाबालिग घर नहीं लौटी तब उसकी बड़ी बेटी ने आसिफ से पूछताछ की।
आसिफ ने पहले तो नाबालिग की बड़ी बहन के साथ बदसलूकी की। आसिफ (Asif) ने कहा कि छोटी बहन को जैसे गायब किया है, उसी तरह उसे भी गायब कर देगा। बाद में पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया।
नाबालिग का कराया गया मेडिकल
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल बोर्ड (Medical Board) गठन कर नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस आसिफ की गिरफ्तारी के लिए उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है।