मुंबई: Bhojpuri Film के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी (Subhash Chandra Tiwari) की संदेहास्पद मौत हो गई। उनका शव उत्तर प्रदेश (UP) के सोनभद्र में बुधवार को एक होटल के कमरे से मिला।
सुभाष चंद्र तिवारी की अचानक मौत से होटल में हड़कंप मच गया वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में भी डायरेक्टर के निधन की खबर मातम पसर गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सोनभद्र के SP यशवीर सिंह (Yashveer Singh) ने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले सुभाष अपनी टीम के साथ सोनभद्र के होटल तिरुपति (Hotel Tirupati) में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुके हुए थे।
लेकिन बुधवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। SP यशवीर सिंह ने आगे कहा, ” Director की बॉडी पर पर कोई घाव के निशान नहीं मिले हैं।
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।”
फिल्म डायरेक्टर की खराब थी तबियत
होटल मालिक प्रणव देव पाण्डेय (Pranav Dev Pandey) ने बताया कि 11 मई से होटल के सभी कमरे बुक किए गए थे। मंगलवार को Film Director की तबियत कुछ खराब थी।
उन्होंने नर्सिंग होम में जाकर दवा भी ली थी। फिल्म की Lead Starcars को विदा करने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार की सुबह कमरा नहीं खुलने पर फौरन को पुलिस को बुलाया गया।
किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा गया तो डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी (Subhash Chandra Tiwari) बेड पर सोए पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कल ही नितेश पांडेय की मौत की आई थी खबर
भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के निधन की खबर TV और Bollywood एक्टर नितेश पांडेय (Nitesh Pandey) के महाराष्ट्र के इगतपुरी स्थित एक होटल में मृत पाए जाने के कुछ घंटों बाद आई थी।
51 साल के नितेश ‘Tejas’, ‘मंजिलें अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘और’ दुर्गेश नंदिनी’ जैसे शो में नजर आ थे।
उन्होंने ‘बधाई दो’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोसला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। Star Plus के शो ‘Anupama’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ उनके आखिरी TV सीरियल थे।