हेल्थ

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें…

Body Different Parts : कई बार हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सों (Different Parts) में सूजन (Swelling) हो जाती है। कई बार लोग इन सूजन को मामूली समझते हैं लेकिन शरीर (Body) में सूजन होना किसी बड़ी परेशानी (Big Trouble) का भी संकेत हो सकता है।

शरीर के अलग-अलग अंगों में सूजन (Swelling) कई बीमारियों का लक्षण हो सकती है। विभिन्न हिस्सों (Different Parts) में सूजन के जरिए ही रोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। आमतौर पर पैरों के पंजे या अंगुलियों में सूजन ज्यादा रहती है। जिसे चिकित्सा की भाषा में Dactylitis कहते हैं।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

अंगुलियों या पैरों के पंजों में होती है सूजन

किसी भी बीमारी या चोट को लेकर मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) प्रतिक्रिया देती है। इसी प्रतिक्रिया के तहत सूजन होती है। सूजन (Swelling) के अलावा दर्द भी हो सकता है या फिर कोई अन्य लक्षण नजर आ सकते हैं।

 

Dactylitis एक ऐसी ही सूजन है जो कि अंगुलियों या पैरों के पंजों (Fingers or Toes) में होती है और कई स्थिति में पूरे पैर या हाथ पर भी फैल सकती है। इससे अंगुलियां फूल सकती हैं।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

संक्रमण का कारण

Dactylitis की समस्या किसी प्रतिरक्षा प्रणाली के बदलाव के अलावा संक्रमण (Infection) का कारण भी हो सकती है। इस स्थिति में प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ ऊतकों पर हमला कर देती है। यह किसी Autoimmune Disorder के कारण हो सकता है।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

हड्डियों तक पहुंच सकता है संक्रमण

कई बार मरीज (Patients) अंगुलियों में सूजन को नजर अंदाज (Ignore) कर देते हैं और उसे सामान्य (General) समझकर टाल देते हैं। लेकिन ऐसा करने पर यह संक्रमण (Infection) हड्डियों तक पहुंच जाता है।

किसी भी स्थिति में चिकित्सक की सलाह के बिना सूजन उतारने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आमतौर पर लोग मालिश करने लगते हैं, या लेप लगाने लगते हैं। ऐसी जगहों पर बेवजह दबाव डालने से बचना जरूरी है।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

सिकल सेल डिसीज

इस सूजन के आम कारणों में से एक है Sickle Cell Disease। यह लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) से जुड़ी एक जेनेटिक समस्या (Genetic Problem) है। ये कोशिकाएं वैसे तो डिस्क के आकार की होती हैं लेकिन Sickle Cell Disease में इसका आकार घुमावदार होता है।

बच्चों में खासकर Dactylitis के शुरुआती लक्षण (Initial Symptoms) के रूप में उभर सकता है। इसके साथ ही दर्द और बुखार (Pain and Fever) की समस्या हो सकती है। यह छह महीने के बच्चे को भी हो सकता है।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

टीबी के कारण भी होती है सूजन

TB के कारण भी Dactylitis की समस्या उभर सकती है। इस स्थिति में फेफड़ों (Lungs) में सूजन आती है लेकिन कई बार हड्डियों में सूजन की वजह भी बन सकता है। इससे अंगुलियां सूज जाती हैं।

इस रोग के लिए त्वचा (Skin) संबंधित संक्रमण भी कई बार अंगुलियों में सूजन (Swelling) का कारण बन सकते हैं। यह त्वचा की निचली परत ही नहीं, हड्डियों तक पहुंच जाते हैं।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

 

जानलेवा भी हो सकता है सूजन

एक अन्य कारण में सारकॉइडोसिस (Sarcoidosis) भी शामिल है जो कि एक ऑटोइम्यून डिसीज (Autoimmune Disease) है। इसके कारण लिवर, दिल, फेफड़ों और अन्य अंगों पर प्रभाव पड़ता है। यह जानलेवा भी हो सकती। हड्डियों (Bones) के अलावा मांसपेशियां भी प्रभावित हो सकती है।

अगुलियों में सूजन का कारण विशेष प्रकार के आर्थराइटिस के कारण भी हो सकता है। यह सराइटिक आर्थराटिस (Psoriatic Arthritis) में ज्यादा देखने को मिलता है। इस तरह की सूजन से Arthritis के निदान में चिकित्सकों को मदद मिलती है।

अंगुलियों या पैरों के पंजों में सूजन हो सकता है इस जानलेवा बीमारी का संकेत, भूलकर भी नहीं करें...-Swelling in the fingers or toes can be a sign of this deadly disease, do not do it even by mistake.

खानपान और लाइफ स्टाइल में बदलाव

इस बीमारी को लेकर इलाज और सावधानियां (Treatment and Precautions) समझ लेना जरूरी हैं। इसके लिए दवाइयों (Medicines) के अलावा फिजियोथैरेपी (Physiotherapy) काम आएगी। साथ ही खानपान और लाइफस्टाइल (Food and Lifestyle) में बदलाव जरूरी है।

इस बात का ध्यान रखें कि सूजन किसी बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए नजरअंदाज करने की बजाए डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक General Information प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker