नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में एडिडास के साथ टीम इंडिया (Team India) के नई जर्सी स्पॉन्सर (New Jersey Sponsor) के रूप में करार किया है।
Adidas ने किलर जीन्स को रिप्लेस किया है। BCCI ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट का अनावरण किया है।
BCCI ने World Test Championship के फाइनल से पहले इंग्लैड (England) में तैयारी में जुटे खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के फोटो शेयर करते हुए नई ट्रेनिंग किट को रिविल किया है। Photos में कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ भी नई ट्रेनिंग किट में नजर आ रहा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचे कई भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि IPL प्लेऑफ की टीमें तय होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।
आज मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी नई ट्रेनिंग किट के साथ मैदान पर दिखे। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और उमेश यादव के साथ-साथ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) भी नई ट्रेनिंग किट में दिखे, जिनकी तस्वीरें BCCI द्वारा शेयर की गई हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, हालांकि वो इन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ बाकी बचे हुए खिलाड़ी IPL फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को 7-11 जून के बीच इंग्लैड के ‘द ओवल’ में World Test Championship का फाइनल खेलना है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है।
पिछली बार भारतीय टीम (Indian Team) को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की Series को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था, जिससे भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।
हालांकि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे टॉप खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है।