टेक्नोलॉजीविदेश

कोरोना संकट काल में इस कंपनी के कर्मचारियों की मौज, मिलेगा बोनस

वाशिंगटन: कोरोना संकट काल में अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों को 1500 डॉलर (1,11,738 रुपये) बोनस दे रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम लाइफस्टाइल और कोविड-19 से निपटने में हुए खर्चों की भरपाई के लिए कर्मचारियों को बोनस दिया जा रहा है। इससे कंपनी पर करीब 20 करोड़ डॉलर का बोझ पड़ेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि कपंनी के कर्मचारियों ने महामारी के दौरान कड़ी मेहनत की और इसके इनाम के तौर पर कर्मचारियों को बोनस दिया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही के अंत तक माइक्रोसॉफ्ट के पास 125 अरब डॉलर से अधिक कैश और अन्य निवेश था।

दुनियाभर में कंपनी के कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त के बीच बोनस दिया जाएगा।

कॉरपोरेट वाइस प्रेजिडेंट से कम स्तर के कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा।

फुल टाइम, पार्ट टाइम और दिहाड़ी पर काम करने वालों को बोनस दिया जाएगा। दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के 175,508 कर्मचारी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 20 करोड़ डॉलर का बोनस भले ही बहुत ज्यादा लगता है, लेकिन यह कंपनी के एक दिन के प्रॉफिट से भी कम है।

महामारी शुरू होने के बाद से कंपनी ने करीब 160 अरब डॉलर का राजस्व कमाया है। इस दौरान डिजिटल पर कंपनियों के जोर से माइक्रोसॉफ्ट का रेवेन्यू बढ़ा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker