विदेश

चीन में Technology से पर्यटन उद्योग का विकास

वर्ष 2021 में चीन के ऑनलाइन पर्यटन बाजार का पैमाना साल 2020 की तुलना में 29.6 प्रतिशत अधिक रहा

बीजिंग: इस साल जनवरी में चीन ने 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पर्यटन विकास की परियोजना जारी की, जिसमें प्रौद्योगिकी से पर्यटन उद्योग का विकास करने पर ध्यान दिया गया।

टेनसेंट और जेडटीई जैसी प्रसिद्ध चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने कुछ साल पहले ही संस्कृति और पर्यटन उद्योग में अपना व्यवसाय शुरू किया।

5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई, वीआर आदि उन्नत तकनीक से परंपरागत पर्यटन उद्योग में नई जीवन शक्ति का संचार हुआ।

इसके तहत प्रौद्योगिकी प्लस पर्यटन के कई कार्यक्रम सामने आए, जिससे पर्यटकों को बिलकुल नया अनुभव मिला। विशेषकर युवा लोग इस तरह के कार्यक्रमों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इससे पर्यटन उद्योग का नवीनीकरण हुआ है।

इस समय पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी का प्रभाव अभी भी जारी है, लेकिन चीन में ऑनलाइन पर्यटन बाजार का पुनरुत्थान बना हुआ है।

वर्ष 2021 में चीन के ऑनलाइन पर्यटन बाजार का पैमाना साल 2020 की तुलना में 29.6 प्रतिशत अधिक रहा।

चीन द्वारा हाल में जारी पर्यटन ग्रीन पेपर में कहा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी, एआई, वीआर, 5जी, बिग डेटा आदि तकनीक से चीन का पर्यटन उद्योग महामारी का प्रभाव दूर कर आगे बढ़ेगा।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी नई तकनीक पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि नवाचार विकास बढ़ाने का सबसे बड़ी शक्ति है। आज के समय में इंटरनेट से पर्यटन को सुविधाजनक बनाना देश की प्राथमिकता है।

प्रौद्योगिकी से विविध ऑनलाइन पर्यटन कार्यक्रम क्रमश: सामने आए। क्लाउड पर्यटन, क्लाउड अभिनय, क्लाउड लाइव प्रसारण और क्लाउड प्रदर्शनी लोगों को आकर्षित करते हैं। इससे कृषि उत्पादों की बिक्री को भी बढ़ावा मिला है।

अल्पावधि में डिजिटल अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित हुआ है।

वहीं, दीर्घकालीन ²ष्टि से नए व्यवसाय की मजबूत शक्ति आर्थिक ढांचे में सुधार और आर्थिक वृद्धि के परिवर्तन को बढ़ाएगी। तकनीक नवाचार से पर्यटन उद्योग का और बड़ा विकास होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker