Hands Lucky Finger : आपने भी अक्सर देखा या सुना होगा कि हमारे हाथों (Hands) के जरिए हम अपना भविष्य (Future) जान सकते हैं। इसी तरह हम केवल हाथों के जरिए ही नहीं बल्कि पैरों के जरिए भी लोगों का भविष्य (Future) जान सकते हैं।
अगर हम बात करें पैर के अंगूठे (Toes) या फिर उंगलियों की, तो कहा जाता है कि उनके आकार को देखकर भी बताया जा सकता है कि इंसान का स्वभाव कैसा है। सामान्यत: पैर में अंगूठा सबसे बड़ा और बाकी की उंगलियां (Fingers) उससे छोटी होती हैं।
लेकिन कई व्यक्तियों (Many Persons) के पैर में उनकी दूसरी उंगली अंगूठे से बड़ी नजर आती है। आज हम आपको किसी भी इंसान के पैरों की बनावट को देखकर उसके चरित्र के बारे में पता लगाया जा सकता है।
पैर की दूसरी उंगली बड़ी
कहते हैं कि जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली (Second Finger) से बड़ी होती है ऐसे लोग बहुत ज्यादा ऊर्जावान (Energetic) होते हैं।
ये लोग अगर किसी काम को हाथ में ले लें तो उसे पूरा करके ही मानते हैं।
अंगूठा और बराबर की अंगुली का साइज एक समान
अगर पैर का अगूंठा (Thumb) और उसके बराबर वाली उंगली एक ही Size की हो तो ऐसे लोग काफी मेहनती (Hardworking) किस्म के होते हैं।
अपनी मेहनत की बदौलत ये अपने जीवन में एक अलग पहचान बना लेते हैं।
घटते क्रम में हो अंगुलियां
यदि किसी के पैर में अंगूठे से घटते क्रम में सारी उंगलियां (All Fingers) हों तो ऐसे लोग दूसरों पर अधिकार जमाने वाले होते हैं।
ये चाहते हैं कि दूसरे इनकी कही हर बात को मानें।
छोटी अंगुली हो बड़ी
जिन लोगों के पैर की सबसे छोटी उंगली पास वाली उंगली से बड़ी हो तो ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली (Very Lucky) होते हैं।
आखिरी 2 अंगुलियां हो बड़ी
पैर की आखिरी दोनों उंगलियों (Last Two Fingers) के बराबर होने पर संतान सुख प्रदान करने वाली मिलती है।
अंगूठा और 2 अंगुलियां एक समान हो
जिन लोगों के पैर में अंगूठा अथवा पास की दो उंगलियां समान हो और बाकी सभी उंगलियां उससे छोटी हों तो ऐसे लोग ज्यादा मेहनती और नम्र स्वभाव (Hardworking and Humble) के होते हैं।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी (General Information) प्रदान करती है। News Aroma किसी की तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।