गोड्डा: गंगटी जागीर निवासी सोनी देवी पति आदेश सिंह ने छेड़खानी (Flirting) को लेकर पथरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है।
जिसके आधार पर कांड संख्या 106/23 दर्ज किया गया है। आवेदन में छेड़खानी का आरोप बिनोद सिंह (Binod Singh) पर लगाया गया है।
सब्जी मांगने के बहाने घर घुसा था आरोपी
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि, मैं चापाकल पर कपड़ा धो रही थी तभी विनोद सिंह (Vinod Singh) सब्जी मांगने के बहाने मेरे घर आया तो हमने कहा कि हमने सब्जी नहीं बनाया है।
इसके बाद मैं घर के अंदर गई तो पीछे से मेरे घर घुस गया और दरवाजा बंद कर पीछे से पकड़ लिया और छेड़खानी (Flirting) करने लगा। जब मैं हल्ला-गुल्ला करने लगी तो मेरा मुंह बंद कर दिया। जिसके मैंने उसे पैर से धक्का मारा और वहां से भाग गई।