केरल: केरल के कोझिकोड में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल (Transgender Couple) ने खुशखबरी दी है। जल्दी अब उनके घर में नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है।
ट्रांसजेंडर कपल जिया पावल (Transgender Couple Jia Pawal) (21) और जहाद (23) ने Social Media के जरिये माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की है। कपल का कहना है कि मार्च महीने में उनका पहला बच्चा दुनिया में आ जाएगा।
3 सालों से कपल है साथ में
कपल ने बताया कि जब हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों (Transgenders) से अलग होना चाहिए।
अधिकांश ट्रांसजेंडर जोड़ों का समाज के साथ-साथ उनके परिवारों द्वारा भी बहिष्कार किया जाता है। शास्त्रीय नृत्य टीचर जिया पावल (Dance Teacher Jia Pawal) ने कहा, हम एक बच्चा चाहते थे, ताकि इस दुनिया में हमारे दिन गिने-चुने होने के बाद भी हम अपने पीछे कुछ छोड़ जाएं।
हार्मोन उपचार अभी भी जारी है
जिया ने कहा कि एक ट्रांस पुरुष और ट्रांस महिला बनने की हमारी यात्रा जारी रहेगी। मैं अभी भी ट्रांस महिला बनने के लिए हार्मोन उपचार जारी रख रही हूं।
Delivery के छह महीने या एक साल बाद, जहाद भी ट्रांस मैन (Trans Man) बनने के लिए इलाज फिर से शुरू करेंगे।
दोनों ने छोड़ दिया है अपना परिवार
बता दें कि जिया पावल कोझिकोड की रहने वाली हैं। वहीं जहाद तिरुवनंतपुरम से हैं।
और वह मातृत्व अवकाश पर जाने से पहले एक Accountant के रूप में काम करते थे। दोनों ने अपनी ट्रांसजेंडर पहचान पता चलने के बाद अपने परिवार को छोड़ दिया।
पूरी प्लानिंग के साथ किया बच्चे को जन्म देने का फैसला
जिया पावल ने बताया कि उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद बच्चा पैदा करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया, “जहाद ने पहले ही दोनों ब्रेस्ट (Breast) हटा दिए थे और हम दोनों हार्मोन उपचार के साथ आगे बढ़ रहे थे।
उन्हें कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College Hospital) में डॉक्टरों से मदद मिली, जहां जाहद अगले महीने अपने बच्चे को जन्म देने वाले हैं।”
जिया ने बताया कि डॉक्टरों ने हमें गर्भाधान प्रक्रिया के बारे में अधिक खुलासा नहीं करने के लिए कहा है। चूंकि जहाद ने दोनों स्तनों को हटा दिया है, इसलिए हम मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) बैंक से बच्चे को दूध पिलाने की उम्मीद करते हैं।