खेल

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करने आए इंग्लैंड के ये तेज गेंदबाज

नई दिल्ली: भारत (India) का अपना त्यौहार (Festival) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का क्रिकेट लवर्स (Cricket Lovers) काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

2 महीने तक चलने वाले इस क्रिकेट फेस्टिवल (Cricket Festival) का फैंस जमकर मजा उठाते हैं। चौकों छक्कों की बरसात होती है। बल्लेबाजी का रोमांच (Adventure) सर चढ़कर बोलता है।

बड़े-बड़े Records धरे के धरे रह जाते हैं। ऐसा ही सब कुछ इस IPL Season में भी होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से चोट के कारण बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में एक घातक गेंदबाज खेलता नजर आएगा। जिसकी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करने आए इंग्लैंड के ये तेज गेंदबाज- These fast bowlers of England came to fill the gap of fast bowler Jasprit Bumrah

6 महीने से मैदान से बाहर है जसप्रीत

आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीजन में चोट के चलते टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।

बता दें, कि बुमराह करीब 6 महीने से मैदान से बाहर हैं। New Zealand में बुमराह की सफल सर्जरी हुई है जिसके बाद अब वह उनकी रिकवरी में समय लगेगा।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करने आए इंग्लैंड के ये तेज गेंदबाज- These fast bowlers of England came to fill the gap of fast bowler Jasprit Bumrah

‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण हुए हैं टीम से बाहर

बता दें, कि Jasprit Bumrah को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का सामना करना पड़ा था।

इस चोट के चलते वह पिछले साल एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करने आए इंग्लैंड के ये तेज गेंदबाज- These fast bowlers of England came to fill the gap of fast bowler Jasprit Bumrah

ये है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर खेलते हुए नजर आएंगे।

ऐसे में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी (Absence) में वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहेंगे। आर्चर ऐसे गेंदबाज हैं जिसकी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करने आए इंग्लैंड के ये तेज गेंदबाज- These fast bowlers of England came to fill the gap of fast bowler Jasprit Bumrah

2 सालों से मैदान से बाहर रहा है यह गेंदबाज

England का ये घातक गेंदबाज 2021 के बाद किसी बड़े Tournament में हिस्सा लेगा। जोफ्रा आर्चर चोट के कारण 2 साल से मैदान से बाहर थे।

इस दौरान ही IPL 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को खरीदा था। हालांकि, वह 2022 IPL का भी हिस्सा नहीं रहे थे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करने आए इंग्लैंड के ये तेज गेंदबाज- These fast bowlers of England came to fill the gap of fast bowler Jasprit Bumrah

गेमचेंजर साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

जोफ्रा आर्चर के IPL में शानदार रिकार्ड्स रहे हैं। उन्होंने अभी तक IPL में 35 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 विकेट अपने नाम किए हैं।

इतना ही नहीं, इस दौरान उनके बल्ले से भी छोटी ही सही मगर ताबड़तोड़ पारियां (Fast Shifts) निकली हैं। उनके नाम इतने ही मुकाबलों में 195 रन भी हैं। ऐसे में मुंबई (Mumbai) के लिए ये खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker