झारखंड

राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों और जनता को समर्पित ये सम्मानः बन्ना गुप्ता

रांची: कोरोना काल में पहली और दूसरी लहर में झारखंड ने बेहतर प्रबंधन किया हैं, कोरोना काल में सीमित संसाधनों में भी कुशल प्रबंधन और बेहतरीन कार्य के बदौलत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना कंट्रोल में अपनी महती भूमिका निभाई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हर छोटी बड़ी चीजों की स्वयं मोनिटरिंग करते रहे और संकट से राज्य को उबारा, उनके मेहनत और कार्यकुशलता के कारण ही आज राज्य में रिकवरी दर 99 प्रतिशत के करीब हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 800 के करीब हैं।

इस सभी उपलब्धि के कारण आज वीमेन विंग की चैयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकी डॉक्टर्स की टीम के की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

इस सम्मान को पाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आईएमए और अमेरिकी डॉक्टर्स के टीम का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री और राज्य के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत हरेक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण के साथ लड़ाई लड़ा हैं उनका आभार जताया है। उन्होंने इस सम्मान को राज्य की जनता को समर्पित किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker