क्राइमभारत

मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी को ठगने वाले तीन लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी को कथित रूप से ठगने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में तकनीकी निगरानी के आधार पर भरतपुर-मथुरा सीमा से साजिद (26), कपिल (18) और मनविंदर सिंह (25) को गिरफ्तार किया गया है।

साजिद हरियाण के नूह का निवासी है, जबकि कपिल और सिंह मथुरा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी वारिस (25) अब भी फरार है।

मुख्यमंत्री की बेटी को इन चारों में एक ने कथित रूप से 34,000 रूपये ठगे थे। आरोपियों ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर खरीददार के रूप में मुख्यमंत्री की बेटी से संपर्क कर एक सोफा बिक्री के लिए मंच पर डाला था।

अधिकारी ने कहा, तीनों कमीशन की खातिर वारिस के लिए काम करते थे। मनविंदर ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कपिल एवं साजिद के लिए बैंक खाते खुलवाएं जिसके लिए उस कमीशन मिला।

ठगी गई राशि वारिस के खाते में अंतरित की गई।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने ई-कॉमर्स पर सोफा बिक्री के लिए डाला था। एक व्यक्ति ने इस खरीदने की बात करते हुए पीड़िता से संपर्क किया था।

इस व्यक्ति ने पीड़िता के खाते विवरण की पुष्टि के लिए प्रारंभ में मामूली राशि उनके खाते में अंतरित की।

अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति ने विक्रेता (मुख्यमंत्री की बेटी) को क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने के लिए कहा ताकि निर्धारित मूल्य उनके खाते में भेजा जा सके, लेकिन पैसा आने के बाद उसके खाते से 20,000 रूपये कट गए।

अधिकारी के अनुसार जब विक्रेता ने यह बात खरीददार को बतायी तो उसने विक्रेता से कहा कि उसने गलती से उस गलत क्यूआर कोड भेज दिया, इसलिए अब वह उन्हें एक अन्य लिंक भेजेगा तथा वह उसी प्रक्रिया को दोहराएं।

विक्रेता द्वारा अन्य क्यूआर कोड को स्कैन करने पर फिर 14,000 रूपये कट गये।

इस संबंध में सात फरवरी को भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker