खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र की कोटेंगसेरा छाता नदी के तट पर बालू डंपिंग यार्ड (Sand Dumping Yard) के पास अवधेश यादव की जेसीबी मशीन में आग (JCB Machine Fire) लगाने की घटना का एक सप्ताह के अंदर उद्भेदन करते हुए तोरपा पुलिस ने घटना में शामिल PLFI के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव के विनोद कुमार (30), तोरपा थाना क्षेत्र के ईचा ग्वार टोली के उमेश गोप (23) तथा एक नाबालिग (17) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जेसीबी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी
तीनों उग्रवादियों के पास से पुलिस ने सात जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, PLFI का पर्चा तथा दो PLFI का चंदा रसीद बरामद किया गया।
यह जानकारी शुक्रवार को SDPO ओम प्रकाश तिवारी (SDPO Om Prakash Tiwari) ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि गत 19 मई की रात दो बजे के लगभग पांच से छह अपराधी आये थे, जिसमें दो लोगो के हाथ में पिस्टल तथा बाकी के पास लाठी डंडे थे। उग्रवादियों ने अवधेश यादव के JCB चालक को मारपीट कर भगा दिया था और JCB में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी।
उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया
इसके बाद खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार (Aman Kumar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तोरपा SDPO ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर कांड में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम (Raid Team) में इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह थाना प्रभारी मनीष कुमार, SI प्रीतम राज, ASI संजय कुमार सहित शस्त्र बल के जवान शामिल थे।