trains canceled: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 19 से 25 मई 2025 तक चल रहे विकास और मरम्मत कार्यों के कारण 14 ट्रेनें रद्द होंगी। कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि 6 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति चेक करने की अपील की है।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस: 20 मई
खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस: 19-25 मई
मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू: 19-25 मई
खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू: 19-25 मई
आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू: 19-25 मई
झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू: 19-25 मई
आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू: 19-25 मई
रूट डायवर्ट होने वाली ट्रेनें
टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (25 मई): चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी रूट से चलेगी।
हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस (25 मई): कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर रूट से जाएगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें
मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू (20 मई): गरबेटा स्टेशन तक चलेगी।
खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस (20 मई): आद्रा स्टेशन तक जाएगी।
टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू (19-25 मई): आद्रा स्टेशन तक चलेगी।