गढ़वा: जिलांतर्गत रंका थाना (Ranka Police Station) के 22 Plot में तेज हवा से अचानक एक पेड़ गिर गई। जिससे बरवाहा गांव (Barwaha Village) निवासी रामलाल राम की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामलाल राम बरवाहा बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान तेज आंधी-तूफान चलने लगा। 22 प्लॉट के पास जैसे ही वह पहुंचा एक पेड़ पर अचानक वज्रपात हुई।
पेड़ टूटकर रामलाल के शरीर पर जा गिरा। जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर स्थिति में रामलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।