सिमडेगा: सिमडेगा थाना (Simdega Police Station) क्षेत्र के किरिया के समीप अचानक एक ट्रक (Truck) पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। मौके पर ही खलासी जितेंद्र सिंह की मौत हो गई।
यह घटना शुक्रवार की दोपहर का बताया जा रहा है। राउरकेला से रांची की ओर जा रही थी। जिसके बाद ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।
सड़क किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई
जिसके बाद सड़क किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में खलासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस घटनाक्रम के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
जिसके बाद शव को ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पैकेट में कुछ प्रमाण पत्र मिले हैं। जिससे खलासी की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।
जिसका पैतृक घर पलामू का पाकी बताया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है। वे लोग शनिवार की सुबह परिजनों को शव कुछ सौप दिया जाएगा।