पलामू: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर इलाके में चोरी की मोटरसाइकिल (Stolen Bike) बेचने के लिए जुटे तीन में से दो आरोपित पकड़े गए।
बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई। इनमें से एक बाइक शहर थाना क्षेत्र के छहमुहान से सटे रंकाराज कॉम्पलेक्स (Adjacent Rankaraj Complex) में स्थित HDFC Bank से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपितों में चैनपुर के बंजारी निवासी सैफ अंसारी एवं गांधीपुर (Saif Ansari and Gandhipur) के रहने वाले अमन कुमार शामिल हैं, जबकि फरार आरोपित की पहचान गांधीपुर निवासी अभिषेक विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
दो बाइकों में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है
SP चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने शुक्रवार को बताया कि पल्सर बाइक (JH 03L 6975), पल्सर (JH03F3161), याम्हा (JH01AC3230), एक अपाची और एक Hero Honda Splendor बरामद हुईं है। दो बाइकों में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।
पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, सअनि सुधीर कुमार एवं जवान (Sani Sudhir Kumar and Jawan) शामिल थे।