लोहरदगा: लोहरदगा जिला (Lohardaga District) के भंडरा प्रखंड के टोटो गांव (Toto Village) स्थित डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे।
कार्तिक उरांव के पुत्र श्रीनाथ उरांव ( 10) और श्रीकांत उरांव (08) गांव में स्थित डोभा में शुक्रवार को नहाने गए थे। लेकिन किनारे से अचानक पानी में फिसल कर बीच में आ गए , जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।
आसपास के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो लोगों ने दोनों बच्चों को डोभा से निकाला और अस्पताल (Hospital) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।