झारखंड

झारखंड में यहां CRPF जवान समेत दो कोरोना मरीजों की मौत

जमशेदपुर: शहर के कोविड अस्पतालों में बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमेंं पश्चिमी सिंहभूम में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान शामिल है।

जवान का इलाज एमजीएम में चल रहा था। निधन के बाद शाम को उसे बेल्डीह कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकाॅल के तहत दफना दिया गया।

इसके अलावा 65 वर्षीय महिला की मौत हुई। मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की रहने वाली महिला टीएमएच में भर्ती थी।

अब जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या 1056 हो गई है। इसके पहले 24 जुलाई को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी।

दूसरी ओर, पूर्वी सिंहभूम में बुधवार को 5920 सैंपल की जांच में महज एक पॉजिटिव मिला। 4087 लोगों की आरएटी (रैपिड एंटीजन टेस्ट), जबकि 703 की ट्रूनेट से जांच की गई।

इनमें कोई संक्रमित नहीं मिला। आरटी-पीसीआर के 1130 सैंपल की जांच में एक संक्रमित मिला।

यह मरीज सिदगोड़ा का रहने वाला है। 2 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब जिले में 22 एक्टिव केस हैं।

रिकवरी रेट 97.92% है। अब तक कुल 51,769 लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 50,691 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker