रांची: BIT मेसरा (BIT Mesra) में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम दो भागों में आयोजित किया गया था। प्रथम भाग Computer आधारित था।
दूसरा भाग घरेलू कचड़े (Household Waste) या फिर बेकार साबित हो गई उन वस्तुओं को पुनः साज सज्जा के लिए तैयार करना था। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन में सोयायटी की अध्यक्ष भब्या रंजन ने किया सहयोग
केंद्र की निदेशक डॉ. वंदना भट्टाचार्य (Dr. Vandana Bhattacharya) ने कहा कि आज के युवाओं की प्रतिभा को अगर प्रोत्साहित किया जाए तो हम कचड़े का भी उपयोग घर और समाज को सुंदर बनाने में कर सकते है।
प्रथम पुरस्कार विजेता ऋषि बोस और शेखर कुमार, दूसरा पुरस्कार अरुणिमा और तियारा को एवं तृतीय पुरस्कार प्राची कुमारी को मिला।
कम्प्यूटर आधारित कार्यक्रम (Computer Based Program) में प्रथम स्थान अदिति राव वर्मा,तेजल राज को मिला। इनको पुरस्कृत डॉ. आशुतोष मिश्रा और डॉ. अनीश हैदर ने किया। इस आयोजन में सोयायटी की अध्यक्ष भब्या रंजन ने सहयोग किया।