हजारीबाग: हजारीबाग-बगोदर मार्ग (Hazaribagh-Bagodar Road) पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेरु दुर्गा मंडप के पास गुरुवार को अनियंत्रित पिकअप वाहन (JH 02 AN 5538) ने बिजली के खंभे में टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल सहित कुछ लोगों को रौंद दिया।
इस दुर्घटना (Accident) में मेरु निवासी मनोहर कुशवाहा की मौत (Manohar Kushwaha Death) हो गई जबकि गाड़ी चालक सहित चार अन्य लोग भी घायल हो गए।
आधे घंटे के लिए सड़क पर जाम लगा दिया
घायलों का इलाज सदर अस्पताल हज़ारीबाग (Sadar Hospital Hazaribagh) में चल रहा है।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आधे घंटे के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो (Bajrang Mahto) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटावाया।