Vodafone-Idea : Vodafone Idea (Vi) के पास अलग-अलग तरह के Users के लिए कई तरह के Recharge Plan है। इसी बीच हाल ही में Vi ने एक नया किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।
Vi के इस प्लान की कीमत सिर्फ 45 रुपये है। यह नया 45 रुपये वाला Vi प्लान 180 दिनों की Vallidity के साथ आता है जो लगभग 6 महीने है।
बताते चलें टेलीकॉम ऑपरेटरों (Telecom Operators) के अन्य मौजूदा योजनाओं की तुलना में आपको ऐसा प्लान नहीं मिल सकता है जो इस कीमत पर इतनी वैलिडिटी देता हो।
मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान
Vi ने सिर्फ 45 रुपये में Missed Call Alert Plan लॉन्च किया है। यह प्लान 180 दिनों यानी करीब 6 महीने तक के लिए वैलिड होगा। ये Missed Call Alert Plan है जिसमें Users को कॉलिंग और डेटा की सर्विस नहीं मिलेगी।
सिर्फ ये पता चलेगा कि किस ने आपको कॉल किया है, वह भी तब जब आपका फोन Out of Coverage Area होगा। यानी, आपको Calling and Data के लिए इस प्लान के साथ दूसरा प्लान भी चार्ज कराना होगा।
अब तक 5जी सर्विस शुरू नहीं कर पाया Vi
देश में 5G की रेस में Jio and Airtel काफी आगे निकल चुके हैं। वहीं, Vodafone Idea अभी तक अपनी 5G सर्विस शुरू नहीं कर पाया है लेकिन वह अफने 4G Prepaid Plan को बेहतर करने के लिए नए प्लान (New Plan) ला रहा है।
ताकि, वह अपने ग्राहकों (Customers) को साथ जोड़ कर रख सके। इसी को ध्यान में रखते हुए Vodafone Idea (Vi) ने नए प्लान लॉन्च किये हैं।
मिस्ड कॉल सर्विस के लिए देने होते हैं चार्ज
ज्यादातर कंपनियां मिस्ड कॉल सर्विस (Missed Call Service) की फीस चार्ज करती है। ये आपके डेटा प्लान से कट जाते हैं।
यानी, इसके लिए आपको अलग से Recharge कराने की जरूरत नहीं है। कई बार कंपनी इसके लिए अलग रिचार्ज प्लान भी देती हैं। Vodafone Idea ये सर्विस अलग से दे रही है।