नई दिल्ली: German कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने Volkswagen ने एक बार फिर Polo को बाजार में उतार दिया है। इस बार कंपनी ने इसका Special Edition Polo GTI 25 लॉन्च किया है।
Polo GTI के 25 साल पूरे होने पर कंपनी ने ये Special Anniversary Edition Launched किया है। हालांकि, इसमें एक पेंच जरूर फंस गया है।
कंपनी इसकी केवल 2500 Units का ही Production करेगी। ऐसे में यदि आप Polo के इस Special Edition को अपनाना चाहते हैं तो 1 जून से कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करने जा रही है।
ये हैचबैक का स्पोर्ट्स वेरिएंट है। 1998 में पोलो जीटी का पहला वेरिएंट कंपनी ने बाजार में उतारा था, जो दुनियाभर में काफी Popular रहा था। अब कंपनी इसका एनिवर्सरी एडिशन (Anniversary Edition) काफी बदलाव के साथ बाजार में उतार रही है।
कार में कंपनी अब 18 इंच के Blackout Alloy Wheels देने जा रही है। कार पर बॉडी ग्राफिक्स का बेहतरीन काम किया गया है। इसी के साथ कार में LED Headlamp और DRL दिए गए हैं।
कार के Interior में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया
साथ ही नया स्पॉइलर, LED लैंप और डिफ्यूजर के साथ ही वर्किंग ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम (Working Twin Exhaust System) दिया गया है।
कार के Interior में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2500 गाड़ियों में से आपकी कौन से नंबर की कार है ये बैजिंग दी जाएगी। इसी के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील (Flat Bottom Steering Wheel) पर 25 की बैजिंग दी गई है।
कार में डिजिटल Instrument Cluster, टच sScreen Infotainment System, Engine Start Stop Button, Automatic Climate Control AC, Wireless Charging, Apple और Android Car Play के साथ ही Steering Mounted Controls भी मिलते हैं।
कार के लिए आपको 31 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे
कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन (Turbocharged Petrol Engine) दिया गया है। ये इंजन 204 BHP की पावर जनरेट करता है। कार में 7 स्पीड DSG Gearbox दिया गया है।
इसी के साथ इंजन इंमोबिलाइजर और सेंट्रल लॉकिंग (Engine Immobilizer and Central Locking) के फीचर्स भी आपको मिलेंगे। कार की कीमत की बात की जाए तो ये आम पोलो से काफी ज्यादा रहेगी। इस कार के लिए आपको 31 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।