रांची: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर BIT मेसरा (BIT Mesra) लालपुर सेंटर (Lalpur Center) में वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Volleyball Competition) 6 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में 9 टीमों ने पंजीयन कराया है। इस तरह की प्रतियोगिता लालपुर सेंटर के तत्वावधान में पहली बार किया जा रहा है।
फाइनल 8 फरवरी को
आयोजन समिति के संयोजक डॉ संदीप नाथ सहदेव ने शनिवार को बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन BIT लालपुर सेंटर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य (Dr Vandana Bhattacharya) करेगी।
मैच प्रतियोगिता का फाइनल 8 फरवरी को होगा। इस प्रतियोगिता को वॉलीबॉल के राष्ट्रीय रेफरी निशिकांत पाठक के देखरेख में कराया जाएगा।