रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने कहा कि राजभवन रांची (Raj Bhawan Ranchi) के सुंदर परिसर में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
राष्ट्रपति दिल्ली (Delhi) रवाना होने से पहले राजभवन रांची के विजिटर बुक में लिखा की यहां पर प्रवेश करते ही इस भवन में बिताए छह वर्षों की मधुर स्मृतियों फिर से जीवंत हो गईं।
टीम के सभी सदस्यों और कर्मचारियों को सराहना करती: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने लिखा कि मैं झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल CP राधाकृष्णन और यहां के लोगों को मेरे स्नेहपूर्ण आतिथ्य के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं। यहां की टीम के सभी सदस्यों और कर्मचारियों को सराहना करती हूं।
इनसे मिलकर मुझे ऐसा लगा मैं अपने घर वापस आयी हूं। उन सभी के उज्जवल भविष्य के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।