पटना: पटना के एक सरकारी स्कूल में महिला हेडमास्टर और महिला शिक्षक (Lady Headmaster and Lady Teacher) के बीच मारपीट का एक Video Viral हो रहा है। दोनों के बीच किसी मामूली बात पर विवाद हुआ और फिर दोनों बच्चों के सामने ही आपस में भिड़ गए।
दोनों ने पहले स्कूल भवन (School Building) के अंदर लड़ाई की फिर मैदान में उतर गए। इस दौरान दोनों एक दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर मारा।
इस दौरान एक तीसरे महिला भी कूद जाती है। फिर दोनों मिलकर तीसरे की जमकर पिटाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे के बाल खींचे, मुक्के बरसाए।
Reports के मुताबिक ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार (Block Education Officer Naresh Kumar) ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में आला अधिकारियों को बता दिया गया है, उनके निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जाहिलों की तरह लड़ते दिखीं शिक्षिका
इधर तीसरी महिला शिक्षक (Female Teacher) अकेले दोनों का मुकाबला करती रही। उसने भी दोनों को मुंह तोड़ जवाब देने की कोशिश की। तीनों शिक्षकों के जाहिलों की तरह लड़ते देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोग स्कूल परिसर में हो रहे महाभारत का वीडियो बनाने लगे।
इस दौरान कुछ महिला बीच बचाव में आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो महिलाएं कह रही है ऐ मैडम छोड़ दीजिए ना! ऐसे काहे लड़ रहे हैं। मत मारपीट कीजिए ना।
मैदान को बना दिया अखाड़ा
मामला पटना से सटे बिहटा प्रखंड के कोरिया पंचायत (Korea Panchayat) के एक विद्यालय की है। महाभारत करने वाली शिक्षिकाओं की पहचान महिला हेड मास्टर कांति कुमारी और शिक्षिका अनिता कुमारी के रूप में हुई है।
वहीं तीसरे महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर हेड शिक्षिका क्रांति कुमारी और शिक्षिका अनीता कुमारी (Kranti Kumari and teacher Anita Kumari) के बीच विवाद हुआ।
विवाद बढ़ा तो पहले स्कूल में दोनों ने हाथापाई की फिर स्कूल के बाहर मैदान में आ गई और यहां पटक-पटक कर एक दूसरे को मारने लगी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई- बीईओ
मामला सामने आने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार (Naresh Kumar) ने कहा कि किसी बात को लेकर उनमें निजी विवाद चल रहा था। इसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए।
मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। उनके निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर महिला शिक्षकों की आपसी लड़ाई का ये Video Social Media पर खूब वायरल हो रहा है।