झारखंड

…जब पुलिसवाला ही चला रहा हो चोरी की बुलेट, पढ़ें झारखंड पुलिस के ASI के पास मिली चोरी की बुलेट ; इस तरह खुला राज़

न्यूज़ अरोमा दुमका: मुफस्सिल थाना का एक एएसआई ASI चोरी का गाड़ी चलाते हुए तब पकड़या, जब वह गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए रॉयल इनफिल्डि शेरूम पहुंचा तो मामला प्रकाश में आया।

इसके बाद नगर थाना पुलिस शेरूम पहुंच जांच की।

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना जिले के साकेतपुरी थाना क्षेत्र में बुलेट चोरी हुई थी। चोरी का थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था।

लेकिन गाड़ी पुलिस बरामद नहीं कर सकी।

इसी बीच गाड़ी वर्तमान में पदस्थापित मुफस्सिल थाना के एएसाआई अखलाक खान के पास पहुंच गई। एएसआई बाकायदा बुलेट पर आगे बड़े अक्षरों में पुलिस लिखवा रखा था।

Royal Enfield bike prices in Nepal with Specifications |2020 update - Automobile Hive

वह आठ दिन पूर्व ही दुमका के मुफसिल थाना में पदस्थापित हुआ था।

इससे पूर्व अखलाख खान सरैयाहाट में पदस्थापित था, जहां महीनों से वह इसी बुलेट पर सवारी कर रहा था।

बुधवार को उसने बुलेट को दुमका के सर्विस सेंटर में सर्विसिंग के लिए दिया तो बुलेट के असली मालिक के मोबाईल नंबर पर सर्विसिंग होने का मैसेज पहुंचा और तब जाकर चोरी गयी बुलेट एएसआई के पास होने का खुलासा हुआ।

बुलेट मालिक दिवाकर कुमार ने दुमका के डीसी को एक पत्र भेजकर बुलेट चोरी करनेवाले को सलाखों के पीछे भेजने का आग्रह किया है।

एसपी अंबर लकड़ा ने इस मामला के सामने आने पर एएसआई अखलाक खान को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मुफसिल थाना में पदस्थापित एएसआई अखलाख खान को निलंबित कर दिया गया है।

Royal Enfield Cheap Bullet Price Reavealed - Royal Enfield ने लॉन्च की सस्ती बुलेट, जानिए कितनी है कीमत | Patrika News

थाना के थानेदार को दिया गया है। जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस बात की जांच की जायेगी कि आखिर किस परिस्थिति में उसके पास चोरी की बुलेट आयी।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर दुमका में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। चुकी बुलेट चोरी का मामला पहले से पटना के श्री कृष्णापुरी थाना में दर्ज है।

पटना के बोरिंग रोड इलाके में रहनेवाले बुलेट मालिक दिवाकर कुमार ने बताया है कि उसने यह बाईक 29 जून 2012 को खरीदी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01बीएफ/4884 था।

उसकी बुलेट मोटरसाइकिल वर्ष 2015 में उसके आवास के पास से चोरी हो गयी थी। जिसको लेकर उसने श्री कृणापुरी थाना में कांड संख्या 187/15 दर्ज करवाया था।

23 दिसंबर के शाम 6.30 बजे उसके मोबाईल पर मैसज आया कि गाड़ी की सर्विसिंग हो चुकी है। वह उसे ले जा सकते हैं।

टॉल फ्री नंबर पर फोन करने पर पता चला कि उनका बुलेट दुमका के बुलेट सर्विस सेंटर में सर्विसिंग करवायी गयी है।

जब उन्होंने सर्विस सेंटर में फोन किया तो बताया गया कि सेंटर बंद हो चुका है। उन्होंने श्री कृष्णपुरी थाना को इसकी सूचना दी तो वहां के पुलिस पदाधिकारियों ने दुमका पुलिस से बात की।

चोरी की बाइक रखने के आरोप में प्रारंभिक दोषी पाए जाने के बाद दुमका मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित एएसआइ अखलाक खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पूरे मामले की जांच के लिए नगर थाना के थानेदार को दिया गया है। जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker