रामगढ़: जिले के श्रीराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Shriram Power & Steel Private Limited Company) और रविंद्र साहू (Ravindra Sahu) के बीच जमीन को लेकर हुए संघर्ष के बाद अब रविंद्र साहू की पत्नी रानी अनामिका ने कंपनी के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
महिला ने रामगढ़ थाने (Ramgarh Police Station) में दिए आवेदन में कहा है कि 24 अप्रैल को श्रीराम पावर प्लांट के कर्मचारी रंजीत कुमार झा, संजय सिन्हा उर्फ कर्नल सिन्हा, संजीव कुमार उनके साथ छेड़छाड़ की।
आपत्ति जताने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया
उसने कहा है कि वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपित रांची रोड के हीरक नगर में उसका वीडियो बनाने लगे। आपत्ति जताने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
किसी ने उसका हाथ पकड़ा तो किसी ने उसके कपड़े खींचे। शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे देखकर आरोपित फरार हो गए।
साजिश के तहत लगाया गया झूठा आरोप
इस प्रकरण को लेकर श्रीराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने भी गुरुवार को रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि रविंद्र साहू तथा उसके परिवार के सदस्य असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर कंपनी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
हीरक नगर में कंपनी के गेस्ट हाउस की जमीन पर रविंद्र साहू ने दावा किया है।
गेस्ट हाउस में कंपनी के कर्मचारियों के साथ कई बार रविंद्र साहू और उनके साथियों ने दुर्व्यवहार किया है। कई बार उस गेस्ट हाउस से लोगों को निकालने का भी प्रयास असामाजिक तत्वों ने किया है।
मामले की उचित जांच होनी चाहिए
कहा गया है कि इन सभी मामलों की जानकारी पिछले तीन महीने से लगातार पुलिस प्रशासन को दी जा रही है। बीते 12 अप्रैल को रविंद्र साहू और उसके साथियों ने मिलकर कंपनी के एक कर्मचारी शंकर कुमार को हथियार के दम पर लूट लिया था, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन अब उन लोगों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।
रविंद्र साहू की पत्नी रानी अनामिका ने तो कंपनी के कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन भी रामगढ़ थाने में दिया है। इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए और गलत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।