Viral News : माता-पिता (Parents) बनने की खुशी क्या होती है ये बात माता-पिता बन चुका कपल (Couple) ही दे सकते है। गर्भवती (Pregnant) होने के समाचार से लेकर बच्चा पैदा होने के दरमियान वे दशकों की योजना (Decade Plan) तैयार कर लेते हैं।
परवरिश, शिक्षा, संस्कार देने का काम भी दोनों बांट लेते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर किसी महिला (Women) को यह ही पता न हो कि बच्चा के पिता कौन है, (Who Is The Father Of The Child) तो क्या होगा।
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा में है, लेकिन इस कंफ्यूजन का प्रभाव बच्चा पैदा होने की खुशी पर नहीं पड़ता दिख रहा है।
दो युवकों के साथ मना रही है महिला बेबी शॉवर
दरअसल सोशल मीडिया पर एक Video शेयर किया गया है, जहां एक महिला दो युवकों के साथ बेबी शॉवर (Baby Shower) की खुशी मना रही है।
अब मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार, पता चला है कि महिला के दोनों युवकों से संबंध थे और उसे नहीं पता कि बच्चे का पिता कौन है।
ऐसे में उसने दोनों को ही बच्चे का पिता बनाने का फैसला कर लिया है। वायरल Video में युवक भी इस बात से प्रभावित हुए बगैर खुश नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं फिरकी
हालांकि, इसे देखकर एक ओर जहां कुछ Users का सिर चकरा गया है, तो वहीं इसे महिला का च्वाइस बता रहे हैं।
एक User ने तो चुटकी लेते हुए यह तक कह दिया कि क्या होगा अगर दोनों युवकों में से कोई भी बच्चे का पिता नहीं हुआ तो। एक यूजर ने इस मामले को आपसी समझ का सबसे सटीक उदाहरण (Perfect Example) तक बता दिया।
80 लाख से अधिक व्यूज
अब तक वायरल Video को करीब 80 लाख लोग देख चुके हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो चुका है कि Video का असली सोर्स क्या है।
वायरल Video के साथ साझा किए गए Caption के जर ही स्थिति का अंदाजा लगाया जा रहा है।