टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 11i हाइपरचार्ज फोन, इसमें कूलिंग के लिए भी स्पेशल ऑप्शन

भारत का सबसे तेज चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन

नई दिल्लीः भारत में Xiaomi 11i हाइपरचार्ज को लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत का सबसे तेज चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन है।

कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। साथ ही इसमें कूलिंग के लिए कई खास ऑप्शन भी दिए गए हैं।शाओमी 11i हाइपरचार्ज, शाओमी 11i से ज्यादा प्रीमियम फोन है।

बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को छोड़कर दोनों स्मार्टफोन में एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। शाओमी 11i हाइपरचार्ज 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि शाओमी 11i सिर्फ 67W को ही सपोर्ट करता है।

Xiaomi 11i हाइपरचार्ज

मार्केट कीमत

शाओमी 11i की 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। कंपनी न्यू ईयर ऑफर के साथ इसमें 1500 रुपए की छूट दे रही है। साथ ही ग्राहक SBI कार्ड से पेमेंट करके 2,000 रुपए की छूट ले सकते हैं।

शाओमी 11i हाइपरचार्ज के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। न्यू ईयर ऑफर शाओमी 11i हाइपरचार्ज पर भी लागू है।

Xiaomi 11i हाइपरचार्ज

शाओमी 11i और शाओमी 11i हाइपरचार्ज की खूबियां

शाओमी 11i और शाओमी 11i हाइपरचार्ज दोनों में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 920 SoC के साथ मिलता है। जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

शाओमी ने फोन को 3GB तक वर्चुअल रैम से भी लैस किया है। फोन 5G बैंड को सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन में IP53 रेटेड और फीचर ग्लास बैक हैं। इनमें डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है।

Xiaomi Mi11i
फोन का कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

शाओमी 11i में 5160mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर बॉक्स के अंदर आ जाएगा। शाओमी 11i हाइपरचार्ज में 4500mAh की बैटरी है और यह 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इन्हे भी पढ़े : जियो के पुराने प्लान की वापसी, 499 रुपए में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का इयरली सब्सक्रिप्शन फ्री 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker