टेक्नोलॉजी

Xiaomi जल्द लांच करेगी मी 10S स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी शाओमी जल्द अपने मी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च कर सकती है। इससे पहले भी लीक में मी 10एस को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है।

कंपनी एक नए स्मार्टफोन मी10 एस पर काम कर रही है। अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट जेडी.काम पर लिस्ट कर दिया गया है।

पहले आ चुकी लीक रिपोर्ट्स से मी 10एस के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी मिली है।
टेन्ना लिस्टिंग से भी खुलासा हुआ था कि फोन में पिछले साल आए मी 10 स्मार्टफोन की तुलना में एक अलग डिजाइन दी जाएगी।

खबरों के मुताबिक, आने वाला मी 10एस देखने में शाओमी मी 10 अल्ट्रा की तरह हो सकता है। इसके अलावा मी 10एस में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट होने की उम्मीद है।

बता दें कि भारत में पहले ही मी10टी, मी10,मी10टी प्रो और मी 10आई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं, इसलिए हो सकता है कि कंपनी भारत में नया मी 10एस लॉन्च ना करे।

मी 10, मी 10टी और मी10टी प्रो हाई-ऐंड सेगमेंट में बेचे जाते हैं और इनकी कीमत 30,999 रुपये से 44,999 रुपये के बीच है। वहीं मी 10आई की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है।

बता दें कि कंपनी ने इसी हफ्ते भारत में अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। ये सभी बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं।

याद दिला दें कि मी 10 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा 3सी लिस्टिंग पर भी मी 10एस को ऑनलाइन देखा गया था।

शाओमी मी 10एस में 33वाट फास्ट चार्जिंग दिए जाने का खुलासा इस लिस्टिंग से हुआ था। हालांकि, अभी फोन की बैटरी के बारे में पता नहीं चला है। फोन की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

अभी यह भी पता नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker