जमशेदपुर: पुलिस ने 15 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी और का नाम आकाश भुइयां (Akash Bhuiyan) है और वह सीतारामडेरा के कल्याणनगर का रहनेवाला है।
पुलिस को मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि आकाश (Aakash) ब्राउनशुगर पीने के साथ ही उसकी बिक्री कर रहा है। इसके बाद सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया।