बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड (Gomia Block) अंतर्गत तेतरिया टांड (Tetaria Tand) निवासी शंकर तुरी (25) की मौत हैदराबाद (Hyderabad) के अफजलगंज में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से हो गई जबकि दोस्त गुलाब तुरी झुलस गया।
बताया जाता है कि शंकर तुरी एक साथी के साथ आवास में खाना बना रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) हो गया, जिसमें वे दोनों बुरी तरह झुलस गए।
शंकर तुरी एक साथी के साथ आवास में खाना बना रहा
संवेदक ने उन दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। शंकर तुरी 50 फीसदी जल गया था। शंकर तुरी के परिजनों ने मोबाइल पर संवेदक से बात कर उसे झारखंड (Jharkhand) भिजवाने का निवेदन किया था।
एंबुलेंस से हैदराबाद से झारखंड लाने के दौरान रास्ते में ही शंकर तुरी ने दम तोड दिया जबकि गुलाब तुरी की हालत गंभीर होने पर उसे आनन-फानन में टाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।